Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
Pratapgarh News : पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के द्वारा थाना मांधाता का औचक निरीक्षण

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 26.08.2020 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के द्वारा थाना मांधाता का औचक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, बैरक व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा पायी गई कमियों को दूर कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
टापटेन अपराधियों के सम्बन्ध में कार्यवाही, इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके अलावा कोरोना महामारी के दृष्टिगत आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने/कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।