Vaishali News: जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर1दिसंबर स्वच्छ राजापाकर, स्वास्थ्य राजापाकर, कोरोना मुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम एवं युनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान मे कोविड–19 कोरोना वायरस पर जन जागरूकता अभियान को ले जागरूकता रथ प्रखंड मुख्यालय राजापाकर से निकाला गया।जिसको प्रख विकास पदाधिकारी राजापाकर द्बारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आज कोरोना वायरस के इस वैश्विक लड़ाई मे पूरी दूनिया मे अलग अलग तरीकें से लोगो को जागरूक कर इस बीमारी से बचने और इस बीमारी से लड़ने का तरीका बताया जा रहा है।लोगों को अभी इस बीमारी से बचने का बस यहीं तरीका है।जानकारी और अपने को सुरक्षित रखना और दूसरे लोगो को भी जानकारी देते रहना।इस अवसर पर संस्थान के मास्टर ट्रेन र संतोष कुमार पांडे ने बताया कि यह जागरूकता रथ राजापाकर प्रखंड के सभी पंचायतों के गांवों मे भ्रमण कर लोगो को इस बीमारी से बचने का संदेश देगा।इस मोके पर मास्टर ट्रेन र प्रभात कुमार,बीआरपी मोहम्मद इफ्तखार अहमद,स्वच्छता प्रखंड समन्वयक अंजनी कुमार सहित प्रखंड के सभी कर्मी के अलावे ग्राम समन्वयक नीरज कुमार,सुधीर कुमार भी शामिल हूए।