Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
Etawah News : बरहीपुरा में गहराया पानी संकट, जनता हो रही परेशान, नगर पालिका बेखबर

रिषीपाल सिंह इटावा । वैश्विक महामारी कोरोना से जहां पूरा देश लड़ रहा है और जन साधारण को सामाजिक दूरी के साथ रहने की सलाह दी जा रही है,तथा इस समय जान निकाल देने वाली गर्मी है, वही दूसरी तरफ जनपद इटावा के लालपुरा बार्ड के मोहल्ला बरहीपुरा में एक माह से लोगों को पानी पीने के लिये तड़पना पड़ रहा है।
पानी भरने के लिये रात रात भर महिलाओं को जगना पड़ता है। नलों में बून्द बून्द कर पानी आता है।लेकिन नगर पालिका कोई ध्यान नही दे रही है। इस समस्या को लेकर ऑनलाइन शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान करने के लिये किसी अधिकारी ने कोई सुध नही ली है।
जब कि दो साल पूर्व नई पानी की पाइप लाइन भी डाली गई थी वह भी अभी तक चालू नही की गई है। मजबूरन अब मोहल्ले के लोग नगर पालिका का घेराव करने पर मजबूर होंगे।