Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 17 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ के आदेशों/निर्देशों के अनुक्रम में वांछित अभियुक्तगण कि गिरफ्तारी के संबंध में थाना लिसाड़ी गेट पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 337/21 धारा 366/376 डी से संबंधित अभियुक्त जानमौहम्मद उर्फ जानू पुत्र अख्तर निवासी रिहान गार्डन मदरसे के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण जान मौहम्मद उर्फ जानू पुत्र अख्तर निवासी रिहान गार्डन मदरसे के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ ।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 337/21 धारा 366/376डी थाना लिसाडी गेट मेरठ।