Bihar News | वैशाली
ब्रज मोहन दास महाविद्यालय, दयालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व से अवगत कराना रहा।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. रवि रंजन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार का प्रयोग करना ही लोकतंत्र की सच्ची जीत है। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट से सरकार बनती या गिरती है और यही वोट देश की दिशा तय करता है।
प्राचार्य ने आगे कहा कि सशक्त मतदान से ही स्वस्थ शासन व्यवस्था कायम होती है, जिससे देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होता है। उन्होंने छात्रों से न केवल स्वयं मतदान करने, बल्कि समाज में भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की।
वहीं प्रो. रवि रंजन कुमार ने कहा कि मत का प्रयोग केवल व्यक्तिगत अधिकार नहीं, बल्कि देश के भविष्य का निर्धारण करता है। इसलिए हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने यह शपथ ली कि वे प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर छात्र सचिन कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार तथा छात्राएं रौशनी कुमारी, कुमारी कुमकुम, रिया कुमारी, स्मिता कुमारी, सोनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।