Veshali News: मीडिया कर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं यूनिसेफ़ के द्बारा आयोजित शुक्रवार को मीडिया कर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रखंड बिदुपुर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के कार्यालय मे आयोजित किया गया।जिसमे प्रिट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हूए सभी पत्रकार शामिल हूए और संस्था के द्बारा चलाए जा रहे कार्यक्रम और अपना प्रकाश डाला और संस्था के द्बारा चलाए जा रहे खास करके.कोविड19 कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे दूनियाभर मे जिस तरह से जागरूक कर लोगो को बचाने और लड़ने का तरीका बताया जा रहा है।तो आज इसकी आवश्यकता है कि वैशाली जिले मे संस्था के द्बारा इतने अच्छे तरीको से जो कार्यक्रम चलाए जा रहे है।वह धरातल पर कैसे और सुचारू ढंग से लागु हो इस पर भी पत्रकार बंधुओं ने अपना अपना प्रकाश डाला।कार्यक्रम मे प्रखंड समन्वय श्री नरेंद्र सिह ,श्री जितेश कुमार ब्लॉक मैनेजर आकृति मैडम के अलावे संस्था के मास्टर ट्रेन र संतोष कुमार पांडे एवं प्रभात कुमार भी शामिल थे।