Bihar news निगम संख्या 24 से करेंगे पार्षद प्रत्याशी वैजूल हक उर्फ जुगनू

संवाददाता मोहन सिंह. बेतिया
निगम चुनाव की घोषणा और आचार संहिता का लगना निगम क्षेत्र को चुनावी रंग में सराबोर कर दिया है। नामांकन को आने वाले प्रत्याशी गुलाल खेलते नजर आ रहे हैं जो कि चुनावी रंग को बताने के लिए काफी है। नामांकन के दौर में निगम संख्या 24 के लिए पार्षद प्रत्याशी वैजूल हक उर्फ जुगनू ने भी अपने दावेदारी व नामांकन करने की घोषणा कर दिया है।
अपने दावेदारी की घोषणा करते हुए बताया कि वार्ड की सड़क, नाली और जल जमाव मेरी मुख्य प्राथमिकता है जिसे हर हाल में दूर करके रहूंगा। सरकार की योजनाओं से सभी लाभुकों को लाभान्वित करना और जो विकास के लिए होगा वो समानता के आधार पर जन जन के द्वार तक पहुंचाना ही मेरा प्राथमिकता है। जनता के विश्वास और समर्थन से 22 सितम्बर को अपना नामांकन दाखिल करूंगा।
मौके पर उनके समर्थन में ज़फर इमाम खान और मो. साहेब भी उपस्थित रहें। जिन्होंने वार्ड के जनता से सहयोग और समर्थन का अपील किया है।