Breaking Newsबिहार

Vaishali : एक महिला को उसके ससुराल वालो ने हत्या कर लाश गायब कर दिया

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। लालगंज-एक महिला को उसके ससुराल वालो ने हत्या कर लाश गायब कर दिया।घटना बुद्धवार के अहले सुबह की है।जब कमालपुर गांव निवासी रामपुकार साह के बहु की संदिग्ध मौत और मौत के बाद लाश गायब करने की घटना सामने आई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो की भीड़ इक्ठ्ठा हो गई।वही मृतक के मायके वाले भी पंहुचे और घटना की जानकारी पूलिस को दी गई।वही दूसरी ओर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क भी जाम कर दिया।जिसके बाद लालगंज थाना पंहूची और सड़क जाम कर रहे लोगो को समझाबुझाकर कर सड़क जाम खत्म कराई।

जिसके बाद शव की खोजबीन शुरू हूँई।पुलिस को सूचना मिली कि महिला की हत्या कर शव को बोरा मे बंद कर केशोपुर घाट के समीप गंडक नदी मे फेक दिया गया है।सूचना के आधार पर पुलिस केशोपुर घाट पंहुच और शव की खोजबीन शुरू कर दी।काफी मशक्कत के बाद भी जब शव नही मिला तो एसडी आर एफ की टीम को बुलाया गया।टीम द्बारा भी काफी मशक्कत करने के बाद शव नदी से बरामद हूआ।शव को पुलिस अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।खबर भेजे जाने तक प्राथमिकि दर्ज नही हो सकी।

मृतका के भाई राजन कुमार साह ने बताया कि मेरी बहन मनीषा कुमारी की हत्या कर लाश गायब कर दिया है।मेरी बहन के शादी तकरीबन सात वर्ष पूर्व जलालपुर पंचायत के कमालपुर गांव के रामपुकार साह के लड़के रंजन साह से हूआ था।मेरी बहन की हत्या की खबर सुनकर जब मै बहन के ससुराल पंहुचे तो ससुराल वाले घर छोरकर गायब थे।
लालगंज थानाध्यक्ष सुनीँ कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंहुँच कर घर से मृतका के ससुर रामपुकार साह को हिरासत मे लिया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स