Vaishali : विदुपुर मे देसी शराब की चार भट्टियो को पुलिस ने किया ध्वस्त।

राजेंद्र कुमार सिंह वैशाली हाजीपुर। विदुपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश पंचायत लिटिया दियर मे सोमवार को पुलिस ने केले के बगान मे चल रहे देसी शराब भट्टी के खिलाफ कारबाई करते हूऐ, चार शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया, हालांकि इस दौरान पुलिस की कारवाई की जानकारी होने पर सभी धंधेबाज फरार हो गये।
शराब भट्टी के खिलाफ पुलिस की कारवाई दोपहर से लेकर शाम तक चली। मिली जानकारी के अनूसार विदुपुर थाना के सैदपुर गणेश पंचायत लिटीयाही दियरा मे देशी शराब की भट्टी चलने की सूचना मिली थी। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने कारवाई करते हूऐ चार देसी शराब भट्टी के साथ लगभग 10,000 लीटर कच्चा जावा, 250 लीटर शराब 14 शराब बनाने वाले उपकरण,मीठा का बोरा गैलन,दर्जनों प्लास्टिक सहित सभी सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया है।
इस बारे मे जानकारी देते हूऐ मध निषेध इकाई बिहार पटना ओवर निरक्षक अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को शराब भट्टी चलाएं जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर कारवाई करते हूऐ चार देसी शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि मध निषेध टीम इकाई बिहार पटना एवं एक्साइड टीम वैशाली व क्ई थाना मिलकर एक टीम गठित करके 7 दिनों से शराब के खिलाफ अभियान चलाकर लोकल स्तर पर सूचना मिलने पर देशी शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया जाता है।