Vaishali : देशी शराब के साथ कारोबारी को राजापाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर।राजापाकर पुलिस ने भारी मात्रा मे बरामद किया देशी शराब।गुप्ता सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष नौशाद आलम एवं एएसआई संजीव कुमार ने प्रात:गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कछुआही पुल पर एक टेटो पर लदे अवैध देशी चुलाई शराब बरामद किया।
वही जाँच के दौरान पीछे से एक काले रंग की आल्टो कार भी आ रही थी।पुलिस बल को देखते ही वह भागने लगी।जिसका पीछा करते हूऐ उक्त आल्टो कार को उतरी पंचायत के बाद भाथादासी ग्राम मे पकड़ा गया।जहां गाड़ी के जाँच करने के दौरान उसमे भी.अवैध देशी चुलाई शराब बरामद किया गया।दोनो टैंपू एवं आल्टो गाड़ी को पकड़ कर थाना लाया गया।वही आँल्टो ड्राइवर मौके से फरार हो गया।एवं टैपो पर बैठे दो वयक्ति मे एक वयक्ति पकड़ा गया।और वयक्ति भागने मे सफल रहा।पकड़ा गया वयक्ति तेरसिया दियारा ग्राम निवासी संजय कुमार राय का पुत्र गुडु कुमार राय है।वही दोनो गाड़ी पर से जप्त अवैध देशी शराब की मात्रा लगभग350 लीटर है।थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि अवैध दारू विक्रेताओं के विरुद्ध समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध दारू पकड़ी गई।




