Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: राजापाकर-संकुल संसाधन केन्द्र गोविन्द पुर झखराहा अधीन नवसृजित प्राथमिक विद्दालय समन्वय राजकुमार राय देख रेख मे प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार द्बारा मतदाता जागरूकता अभियान डोर टु डोर पोषक क्षेत्र मे चलाया गया।लोगो को मतदान के दिन अवश्य मतदान केन्द्र पर जाने अपने मतो का प्रयोग करने की बात कही।
मतदाता जागरूकता अभियान को ले ग्रामीण रामभोग राय,देवेन्द्र राय,उमाशंकर राय,महेश पटेल,संजीत कुमार,छोटु कुमार,संजय सिह, आदि लोगो ने हर्ष वयक्त किया।समन्वयक राय एवं प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार ने सभी लोगो से निवेदन किया कि मतदाता करने अवश्य जाय।तभी अस्सी वर्ष के रामभोग राय ने कहा हम सभी निश्चित रूप से मतदान करने जाएगे।इस जागरूकता अभियान मे विद्दालय की शिक्षिका पूनम कुमारी,आरती कुमारी आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।