Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: वाहन चेकिंग से वाहन चालको मे मचा हड़कंप।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

सोनपुर-सोनपुर विधानसभा क्षेत्र मे आगामी3नंबर के मतदान होना है।प्रशासन द्बारा शांतिपूर्ण स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है।चुनाव मे शांति भंग ना हो इसके लीए लगातार छापामारी अभियान शुरू हो गई है।इसी क्रम मे सोनपुर के न्ए गःडक पुल पर वाहन चेकिंग किया गया।इस वाहन जांच मे सोनपुर सीडीपीओ शविना अहमद ने एस्एसटी टीम व सोनपुर थाना के पुलिस कर्मियों के साथ बेहतरीन ढंग से वाहन चालको को वाहन चलाने के क्रम मे अनिमियता करने व वाहन अधिनियम के दुरुपयोग करने वाले वैसे लोगो पर सख्ती से कारवाई करते हूए शिववचन सिह चौक पर जांच किया गया।

Vaishali News: Vehicle checking caused chaos in drivers.

जिसमे बिना हेलमेट, बिना लाइसेस,अन्य कागजात के साथ-साथ काला शीशा लगा कर जा रहे ऐसे लोगो पर भी पुलिस ने कुल अभी तक12 हजार रूपये की जुर्माना लगाते हूऐ कड़ी धूप मे एक एक गाड़ियों को जांच करने मे सोनपुर सीडीपीओ शविना अहमद डटी रही।जिससे मतदान मे किसी प्रकार की कठिनाई ना हो वही नयागांव थाना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नयागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग लगा कर 8500सौ रूपये की वसूली किया गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स