Vaishali News: एनएच 90 पर मोटर सइकिल बड़े वाहन से टकराई, तीन घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक महम्मदपुर एस्एच90पर शनिवार की देर शाम मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार सामने से आ रहे बड़े वाहन की लाईट से चकाचौध होकर सड़क पर ही गिर पड़े जिसे गांव वालो की मदद से इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान सिकटी गांव निवासी बिटु सिह की २4वर्षीय पत्नी पूजा देवी और उदय सिह की 30वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप मे हूई।मामले मे घायलो ने बताया कि वे मशरक बाजार मे दुर्गा पूजा का मेला घुमने आयी थी।वही से अपने नैहर कवलपुरा गांव निवासी वशिष्ठ सिह के यहां जा रहे थे कि चैनपुर गांव के पास सड़े वाहन की लाईट से चकाचौध होकर सड़क दुघर्टना मे गिर पड़े जिसमे सभी घायल हो गये।
मौके पर पीएचसी मे घायल कु सूचना पर पंहुचे परिजनों ने पंहुँच घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये।परिजनों ने बताया कि दोनो महिला बहन है।और इनकी शादी सिकटी गांव मे हू्ई है।वही डियूटी पर तैनात चिकित्सक डाँ पवन कुमार भारती ने बताया कि घायल महिंला मे एक कु स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।