Vaishali News: पातेपुर मे बसपा चुनावी कार्यलय का हूआ उद्धाटन।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर प्रखंड मुख्यालय मे बहुजन समाज वादी पार्टी कार्यलय का उद्धाटन फीता काटकर किया गया।पातेपुर बाजार मे कार्यालय का उद्धाटन के अवसर ग्रैड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के सभी नेता मौजूद थे,पार्टी कार्यालय उद्बाटन समारोह मे बसपा के प्रदेश महासचिव धमेन्द्र सहनी,रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिह,बसपा प्रत्याशी लालदेव रामबसपा नेत्री कैँसिया देवी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर मुकेश कुमार,राजकुमार पासवान, अजित चौधरी, संजीव कुमार,सुनील पासवान, डाँ रामाधार दास,आदि लोग मौजूद थे।बसपा प्रत्याशी ने अपने संबोधन मे कहा कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को सड़क पर ला दिया।सर्व धर्म सुखाय के साथ मे इस चुनाव मे माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने हमे भेजा है।माननीय उपेंद्र कुशवाहा के साथ क्ई दलो का प्रत्याशी के रूप मे मुझे लोगो कि समर्थन मिल रहा है।सत्ता के विरोधी का मुझे लाभ मिल रहा है।