Vaishali News: पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने राघोपुर मे चलाया जनसंपर्क अभियान।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने राघोपुर प्रखंड मे जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान लोगो से घरघर जाकर तेजस्वी यादव के पक्ष मे आगामी3नंवबर को वोट डालने की अपील की।शिवचंद्र राम ने कहा कि आप लोग विधायक नही बल्कि मुख्यमंत्री को वोट कीजिए।बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनेगी सीएम तेजस्वी यादव होगे और बेरोजगारी दूर की जाएगी।बिहार की चौमुखी विकास होगी कल कारखाने लगाए जाएंगें।प्रख के रूसतमपुर,मलिकपुर, रामपुर,श्यामचंद,चांदपुरा, फतेहपुर, शिवनगर,विरपुर, पंचायत मे जनसंपर्क अभियान चलाया।
जनसंपर्क अभियान मे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम,पूर्व प्रमुख सुबोध राय,प्रख अध्यक्ष बृजनंदन राय,विरपुर मूखिया, मुखिया सौघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय भूषण,युवा राजद के प्रदेश महासचिव ऋषि यादव,प्रदेश सचिव कंचन कुमार,प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमारजिला महासचिव सुशील कुमार यादव,तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम रायजिला महासचिव रवि किशन,बहरामपुर सरपंच संजय राय,युवा राजद नेता विपिन कुमार,लक्षमण दास,आदि थे।