संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक उमेश सिह कुशवाहा ने आज जंदाहा प्रखंड के सोहरथी पंचायत मे सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान विधायक श्री कुशवाहा ने संवाददाता को बताया कि क्षेत्र भ्रमण मे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है।लगातार मिल रहे आशीर्वाद और प्यार से मै दृढता से आगे बढ रहा हूँ।

वही स्थानीय मुखिया पति श्रवण सहनी,बिदेश्वर शर्मा, विजय राम,सुरेश शर्मा, राजेश सहनी,सुबोध सहनी,सहित आदि ने संवाददाता को बताया कि उमेश कुशवाहा के कार्यकाल मे क्षेत्र मे पूर्व के प्रतिनिधियों के मुकाबले बहुत अच्छा काम हूआ है।पंचायत के हर गली को मुख्य सड़क से जोड़ा जा चुका है।हर घर नल हरघर जल योजना से पानी की आपूर्ति शुरु हो गई है।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत युवाओं को क्ई तरह की सुविधाएं मिल रही है।जिसका लाभ महनार विधानसभा क्षेत्र के यु्वा ले रहे है।लोग खुशहाल है और बिहार मे विकास की गति को बनाए रखने के लिज नीतीश कुमार की सरकार को फिर से स्थापित करेगे।नितीश कुमारजी के हाथो को मजबूत करेगे।इस मोके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र राय,अशोक चौधरी,राम नरेश ठाकुर, सकलदीप सहनी,भाजपा के प्रो मनोज झा,विजय कुमार सिह,सुरेंद्र पासवान, रामनरेश ठाकुर सहित क्ई लोग उपस्थित थे।