Vaishali News: भाजपा के दर्जनों समर्थकों ने पूर्व मंत्री के समक्ष राजद मे हूऐ शामिल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी एवं राजापाकर विधायक एवं पूर्वमंत्री ने पातेपुर मे देधूआँ मौदह बुर्जुग, एवं डुमरा पंचायत मे घर घर जाकर जन सम्पर्क चलाया एवं लोगो से आशीर्वाद मांगा।इस अभियान मे पातेपुर के पूर्व प्रमुख राज नारायण राय,पूर्व जिला पार्षद सह राजद जिला उपाध्यक्ष सीता राम राय,राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मकबूल शाहवजपरी,जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र प्रसाद, मो यासिर,प्रखंड महासचिव रविनद्र राय,शेरे विहार, राजद बड़े लाल यादव,आदि लोग शामिल थे।देधूआँ पंचायत के दर्जबो भाजपा से जुड़े समर्थकों ने शिवचंद्र राम के समक्ष राजद मे शामिल हूआ।जिसको पूर्व मंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा से राजद मे शामिल होने वाले शिवचंद्र साह,चंदन कुमार,अमित कुमार,रिकी कुमार,मोचांद संत लाल,राज कुमार साह,रौशन कुमार आदि शामि है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने बिहार मे सत्ता पक्ष सरि पर हमला बोलते कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 साल मे एक सूई की फैक्ट्री नही लगाया, बेरोगारी की लंबी फौथ खड़घ हो गई है।महागठबंधन से मुख्यमंत्री बनने के बाद उसे धोखा देकर भाजपा की गोद मे चले गये।किन्तु बिहार की जनता ने सब समझ लिया है।इस बार माननीय तेजस्वी यादव के नेति मे महागठबंधन का सरकार बनना तय है।