Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: बिहार-सारण स्नातक व शिक्षक निर्वाचन चुनाव शांति पूर्वक हूआ संपन्न।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर प्रखंड कार्यालय मे सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष मे मतदान केंद्र बनाया गया था।जहां पर कोविड19के पूरी तरह से पालन करते हूए प्रशासन के चाक चौबंद वयवस्था के साथ सारण स्नातक एवं शिक्षक़ निर्वाचन2020 के मतदान गुरूवी को शांति पूर्वक संपन्न हो गया।इस बात की जानकारी सोनपुर अंचलाधिकारी सह पीठासीन पदाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या102मे सोनपुर से कुल257मतदाता रहे जिसमे84%मतदान हूआ।

Vaishali News: Bihar-Saran graduation and teacher election election was done peacefully.

जिसमे 72महिला व144पुरूष मतदाता अपना मत का प्रयोग शांति पूर्वक किया।इस मतदान मे 12 प्रत्याशी रहे डाँक्टर केदारनाथ पांडे, प्रोफेसर चंद्रमा, लालबाबु प्रसाद यादव,अनुजा सिह,योगेंद्र प्रसाद यादव,ओम प्रकाश यादव,अवधेश कुमार,अशोक कुमार,जयराम यादव,रंजीत कुमार का नाम शामिल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स