Vaishali News: चरिहारा गांव मे पैतृक संपत्ति के विवाद मे मारपीट, पांच घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र चरिहारा गांव मे पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हूए विवाद मे मारपीट हो गई जिसमे दहारी साह के 45वर्षीय पुत्र दीना नाथ साह,अशोक साह के 12वर्षीय पुत्र अमित कुमार,हेगर साह के 18वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी,केश्वर के 38वर्षीय पुत्र अशोक साह,स्व जगु साह के 26वर्षीय पुत्र दहारी साह के रूप मे हू्ई।मामले मे परिजनों ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे मे विवाद चल रहा था उसी मे सुबह मे एक बच्चे द्बारा आंगन मे सरसो का बीज बोने जाने लगा उसी को लेकर विवाद मे मारपीट हो गया।मामले मे सभी घायलो को इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया।जहां प्राथमिक उपचार किया गया।मौके पर पहुंचे बंगरा मुखियां प्रत्याशी रंजन कुमार सिह ने सभी घायलो का इलाज करा सभी मामलो मे पंचायती कर मामले मे सुलह समझौता करा सभी को एक दूसरे के गले लगवाया।पंचायत के प्रबुद्ध लोगो ने मुखियां प्रत्याशी के पहल की सराहना की।