Breaking News
Vaishali : 565 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

राजेन्द्र कुमार सिहवै शाली हाजीपुर।महुँआ थाने की पुलिस ने आथ शनिवार को गुप्त सूचना आधार पर छापामारकर टाटा सूमो औरसैन्टो कार से 565लीटर देशी शराब के साथ जंदाहा निवासी टुनटुन कुमार नामक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।इस संबंध मे पूछे जाने पर इंन्सपेक्ट सह थानाध्यक्ष कृष्णिनंद झा ने बताया कि यह छापेमारी सुशील यादव के नेतृत्व मे की गई है।