Vaishali : नाबालिग लड़की के साथ दुष्क्रर्म के आरोपी को गिरफ्तार

राजेंद्र कुमार सिंह वैशाली हाजीपुर।महनार थान क्षेत्र के अतर्गत महनार नगर के खरजम्मा वार्ड संख्या दो मे एक16वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्क्रर्म के प्रयास का मामला सामने आया है।
घटना को लेकर नाबालिग बच्ची के पिता ने महनार थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस घटना को लेकर पीड़ित लड़की के पिता द्बारा महनार थाना मे दर्ज कराई गई प्राथमिकि के अनूसार उनकी16वर्षीय नाबालिग पुत्री अपनी एक सहेली के साथ शुक्रवार की दोपहर लगभग12:00बजे स्कूल से घर आ रही थी।तभी राजू सिह पिता करत सिह अपने दरबाजे पर मुकुल सिह पिता सतीस सिह के साथ खड़ा था।जैसे ही उनकी पुत्री राजु सिह के दरबाजे के सामने से गुजरने लगी तो तभी राजु सिह एवं मुकुल सिह दोनो ने मिलकर पीछे से उसका मुँह दबा दिया और उसे गलत नियत से उठाकर घर मे ले जाने लगा।इसी दौरान उनकी पुत्री के साथ चल रही उसकी सहेली जोर जोर से चिल्लाना शूरू कर दी।जिससे हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुट ग्ए।इसी दौरान मुकुल सिह मौके से भाग निकला।जबकि स्थानीय लोगो ने राजू सिह को पकड़ लिया और इसकी सूचना महनार थाना की पुलिस को दिया।जिसके बाद महनार थाना की पुलिस मौके पर पंहुची और राजू सिह को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई।इस संबंध मे महनार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने बताया कि इस घटना को लेकर पाँक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकि दर्ज कर लिया गया है।और घटना के एक आरोपी राजू सिह को गिरफ्तार कर लिया है गया है।उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।