Vaishali : गंगा नदी मे नाव से गिर जाने के कारण एक 18 वर्षीय युवक की मौत
राजेन्द्र कुमार सिहवैशाली हाजीपुर। देसरी थाना के भिखनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी एक18वर्षीय युवक की मौत गंगा नदी मे नाव असंतुलित होने के दौरान नाव से गिर जाने के कारण नदी के तेज धारा मे बह कर डुबने से मौत हो गई।घटना के छह घणटे बाद मौके पर पंहुची एनडीआर एफ की टीम युवक को खोजने हेतू गंगा नदी मे सर्च आपरेशन चला रही है।
देसरी थान के भिखनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या06निवासी संजीत महतो के 18वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार की मौत गंगा नदी मे डुबने से हो गई।बताया गया कि अनुराग कुमार मवेशी का चारा गंगा नदी के उस पार गया था।जब वह गणीयारी से मवेशी का चारा लेकर आ रहा था तभी खरगपुर घाट के निकट नाव मे एकतरफा वजन होने के कारम असंतुलित हो गया। जिससे अनुराग कुमार नदी मे गिर गया।
घटना की सुचना मिलते ही गंगा नदी के किनारे सैकड़ो लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई।इसकी सूचना देसरी प्रखंड के सीओ को देते हूऐ अनुराग की खोज के लिये एनडीआर् एफ की टीम भेजने को कहा गया।सूचना मिलने पर पंचायत के मुखियां महेन्द्र राम भी मौके पर पंहुच और उन्होंने भी सीओ को इस संबंध मे मोबाईल पर सूचना देकर एन डी आर एफ की टीम सर्च के लिए भेजनज को कहा।सूचना मिलने के लगभग छह घंटे के बखथ एन डी आर एफ की टीम मौके पर पंहुची और गंगा नदी मे अनुराग के लिए सर्च आँपरेशन शुरू किया। घटना के बाद से परिजनो माता इंदु देवी एवं पिता संजीत महतो का रो रो कर बुरा हाल है।