मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जैसा कि अब जिले में कोरोना मरीजो की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता ही जा रहा है कल दोपहर में जिले के प्रशासन ने कुल 24 मरीजो की पुष्टि की ही थी कि देर शाम मुख्य विकास अधिकारी आर गणपति जी ने बताया कि जिले में कुल मरीजो की वर्तमान 24 से बढ़कर संख्या 33 हो गयी है।

उन्होंने कहा कि अब हमे और सजगता बरतने की जरूरत है और सोशल डिस्टनसिंग के साथ आगे बढ़ना होगा। जिलेवासी कोरोना से बचाव के सारे नियमो का पालन करे जिससे खुद को बचाइए और दूसरो को भी।
नोवेल कोरोना वायरस का कहर जिले में अब तो हर घण्टे अपने पैर जमाता जा रहा है, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रशासन में समय हड़कम्प मच गया जब पूल टेस्टिंग में 19 मई को एक साथ 13 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से आई रिपोर्ट के अनुसार 22 मई को 07 कोरोना पाॅजीटिव मरीज और पाये गये। चूंकि एक मरीज गुड़गांव में अपना इलाज करा रहा है। और देर शाम मुख्य वीक5 अधिकारी द्वार नए 9 मरीजों की पुष्टि करने के बाद अब जनपद में
पाजीटिव मरीजों की संख्या अब 33 पहुंच गई है। जिसमें से 05 कोरोना पाॅजीटिव कबीरगंज इटावा , 01 इटावा आइसोलेशन वार्ड में, 2 गांधी नगर, 1 बढ़पुरा ब्लॉक में है। कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से जिला प्रशासन का सिर दर्द बढ़ता जा रहा है नगर के लोगों में भी भय व्याप्त होने लगा है।