Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़र
Uttar Pradesh : तेज आंधी,बारिश तथा ओलों ने किया किसानों को चिंतित
रिषी पाल सिंह : उत्तर भारत मे मानसून की सूचनाये पहले ही मौसम विभाग दे चुका था,लेकिन आज अचानक आयी तेज आंधी , बारिश से किसानों की रवी की फसल अस्त व्यस्त हो गयी ।
अभी लगभग आधे किसान रवी की फसल की मड़ाई में लगे है तेज आंधी से उन किसानों को भूसे का बड़ा नुकसान हुआ है जिनका भूसा अभी खेतो पर ही था, तथा बारिश से उन किसानों की चिंताएं बड़ी है जिनकी फसल अभी खेतो में है, तथा कही कही इटावा में ओले भी पड़े है जिससे फसलो का बड़े पैमाने पर नुकसान होता है।जिन किसानों की फसल आज की बारिश से भीग गयी है उसकी मड़ाई में अब समय लगेगा साथ ही फसल तथा उससे बनने बाले भूसे को भी नुकसान होगा।