Uttar Pradesh : बाह में उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ

संवाददाता सुशील चंद्र । बाह में केनरा बैंक में आने वाले ग्राहकों द्वारा सामाजिक नियमों के धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।सुबह से ही बैंकिंग काम से आने वाले महिला और पुरुषों की भीड़ बैंक पर इकट्ठी हो जाती है जिसमें कई लोग तो बिना मास्क लगाए देखे जा सकते हैं। लोग एक दूसरे से सटकर बैठे और खड़े देखे जा सकते हैं । स्थानीय पुलिस भी बैंक पर लगी भीड़ को मूकदर्शक बनकर आते जाते देखती रहती है।
आगरा में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसे देखकर सरकार भी चिंतित है।कोरोना के बढ़ते मामले प्रशासन के दावों को खोखला साबित कर रहे हैं । बाह में भी केनरा बैंक पर लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ती हुई देखी जा सकती हैं सोचने वाली बात यह है कि अगर कहीं कोई एक भी व्यक्ति कोरोना सस्पेक्ट बैंक परिसर में आ गया तो स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती है इसका अंदाजा बैंक की इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है।वहीं बैंक आने वाले कुछ लोगों का यह कहना है कि बैंक के कर्मचारियों द्वारा नियमित और सही ढंग से कार्य ना किए जाने के कारण लोगों की भीड़ जमा हो जाती है अगर बैंक कर्मचारी कार्य को विधिवत करते करते रहें तथा जमा और निकासी के अतिरिक्त काउंटर चलाये जाय तो बैंक पर इतनी भीड़ इकट्ठी नहीं हो पाएगी और सोशल डिस्टेंस भी बनी रहेगी।