मनोज कुमार राजौरिया : लॉकडाउन में शहरों में ठप पड़ी परियोजनाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। प्रमुख सचिव नगर विकास व आवास दीपक कुमार ने बंद पड़ी योजनाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा है कि नगर निगम व विकास प्राधिकरण हॉट स्पाट वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर विकास परियोजनाओं के काम शुरू करा सकते हैं। खासकर उन स्थानों पर निर्माण कार्य तुरंत शुरू करा दिए जाएं जहां मौके पर मजदूर मिलने में आसानी हो।

लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में काम पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे। खासकर शहरी विकास और आवासीय योजनाएं हैं। प्रदेश में मौजूदा समय सवीरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मेट्रो रेल परियोजना, स्मार्ट सिटी में होने वाले काम और अमृत में पार्क सौंदर्यीकरण काम पूरी तरह से बंद हो गया था। प्रमुख सचिव नगर विकास व आवास कहते हैं कि निकायों और विकास प्राधिकरणों को बंद परियोजनाएं शुरू कराने की अनुमति दे दी गई है। उनसे कहा गया है कि परियोजना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।