Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉब

Uttar Pradesh : यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए तैयार कर लिए गए चारो केन्द्र

 

मनोज कुमार राजौरिया : यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 5 मई के बाद कराए जाने की संभावनाआें को देखते हुए शिक्षा विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। जिन चार विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। वहां पहले से ही पूरी तैयारी है अब एक बार फिर से साफ सफाई व सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। खास बात यह है कि जिन विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है उनमें से किसी को क्वारंटीन सेंटर नहीं बनाया गया है।
इस बार बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए राजकीय इंटर कालेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज और इस्लामियां इंटर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। यहां कुछ दिनों मूल्यांकन होने के बाद उस पर रोक लगा दी गई थी। अब एक बार फिर मूल्यांकन कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। डीआईओएस राजू राणा ने बताया है कि सफाई और सेनेटाइजेशन का काम शुरू करा दिया गया है। मूल्यांकन के संबंध में जो भी निर्देश दिए जाएंगे उनके अनुरूप काम शुरू करा दिया जाएगा। सभी तैयारी पूरी हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स