Uttar Pradesh : जनपद इटावा में नहीं थम रहा है आत्महत्या सिलसिला

आशीष कुमार । जनपद इटावा के ब्लाक जसवंतनगर के महलई गांव में आज विकास कुमार उम्र 24, उर्फ सबलू ने की आत्महत्या लेकिन परिवार वालों का काफी समय से झगड़ा चल रहा था जिस कारण घर के लोगों का कहना है की हमारे लड़के ने आत्महत्या नहीं की बल्कि परिवार के लोगों ने उसकी हत्या करके नगला अर्जुन के पास गंगा कोल्ड स्टोरेज के पीछे खेतों पर लाकर उसको एक पतली सी रस्सी जो प्लास्टिक की थी उसको वहां शीशम के पेड़ पर लटका दिया।
Fingerprint expert का माना है की व्यक्ति ने आत्महत्या की है। पुलिस प्रशासन का भी यही मानना है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार वालों को पूर्ण कार्यवाही का आश्वासन दिया।
हलका इंचार्ज एवं सिटी इंचार्ज उत्तम कुमार का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती। तब तक हम और आप किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते और न ही किसी पर कोई कार्रवाई कर सकते हैं पहले आप तहरीर दीजिए उसके बाद ही हम किसी पर कार्रवाई कर सकते हैं।
इसी के साथ ही विकास और सबलू का पंचनामा भरवा दिया गया । एवम शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है।