संवाददाता रनवीर सिंह। तहसील बाह के थाना पिनाहट के मनसुख पुरा के गांव पोख पुरा में शराबी रामनिवास अपनी पत्नी व परिवारी जनों के साथ आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। दिनांक 2 जून 2020 को अपनी पत्नी रूबी के के साथ शराब मारपीट कर करता था। मारपीट के दौरान बचाव में शराबी की मां श्रीमती महादेवी पर बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। सिर पर चोट महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में उपचार के दौरान महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रूबी की तहरीर के आधार पर धारा 302 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी और क्षेत्राधिकारी पिनाहट के कुशल निर्देशन में अभियुक्त रामनिवास को 4 जून 2020 गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गांव करकोली पोखपुरा निवासी रामनिवास पुत्र मुंशीलाल दिल्ली में प्राइवेट हलवाई नौकरी करता था।

पुलिस द्वारा अभियुक्त ने पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मां की मृत होने की सूचना पाकर दिल्ली जाने की फिराक में था। गिरफ्तारी टीम में श्री अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मंसुखपुरा पिनाहट आगरा, एस आई श्री प्रदीप कुमार सिंह, आरक्षी राजीव कुमार एवं दिग्विजय उपस्थित रहे।
पुलिस ने वारदात में लाई गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है।