Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Uttar Pradesh : जिलाधिकारी इटावा ने पेश की पर्यावरण संरक्षण की अद्भुत मिसाल

 

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। जिलाधिकारी जे.बी.सिंह पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने आवास से कार्यालय तक पैदल चलकर गए, सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यावरण संरक्षण और वाहन प्रदूषण कम करने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी जेबी सिंह के नेतृत्व में जिले के कई प्रमुख अधिकारी वाहन छोड़कर सड़कों पर उतरे। यह अधिकारी सुबह अपने आवास से कचहरी व विकास भवन स्थित अपने कार्यालयों में पैदल ही पहुंचे। प्रत्येक शुक्रवार को अधिकारी पैदल ही कार्यालय जाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। पर्यावरण संरक्षण में यह प्रस्ताव पास किया गया था कि शुक्रवार के दिन वाहनों का कम प्रयोग हो।

Etawah DM

यथासंभव अधिकारी घर से कार्यालय और कार्यालय से घर आने-जाने के लिए वाहन का प्रयोग न करें।

डीएम जेबी सिंह ने कहा कि हमें यथा संभव प्रदूषण से बचना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण मुददा है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान देना है। श्री सिंह ने कहा कि यदि घर से थोड़ी दूर जाना है तो वाहन के स्थान पर यथासंभव पैदल ही जाएं। इससे प्रदूषण कम होगा और सेहत भी ठीक रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि बच्चों के स्कूल ज्यादा दूर नहीं हैं तो उन्हें भी पैदल जाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। समाज के सभी वर्गों से इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग की अपील भी की।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स