UP Board 2021: नहीं जारी होगी यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की मेरिट लिस्ट, पढ़ें रिजल्ट से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

संवाददाता महेंद्र बाबू
कोरोना के कारण स्थगित की गई यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दिया गया है. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद अब दोनों कक्षाओं को नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है. बोर्ड जल्द ही मूल्यांकन नीति की घोषणा करेगा.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम योगी ने 13 जून को टीम 9 की बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि रद्द की गई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की नीति जल्द ही घोषित की जाएगी. साथ ही सीएम ने कहा कि हालात सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षार्थियों को अंक सुधारने का मौका भी दिया जाएगा. रिजल्ट जारी करते समय इस बार दोनों कक्षाओं की मेरिट सूची नहीं जारी की जाएगी.
कराई जाए ऑनलाइन परीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी कॉलेजों और महाविद्यालयों को सितंबर माह से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करना चाहिए और 31 अगस्त तक नतीजे जारी कर देने चाहिए. वहीं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए.दो बार स्थगित करने के बाद रद्द की गई परीक्षाएं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं पहले पंचायत चुनाव और फिर कोरोना के कारण स्थगित की गई, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया है. अब दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी होने हैं, जिसकी तैयारी यूपी बोर्ड कर रहा है और जल्द ही मूल्यांकन नीति घोषित की जाएगी और रिजल्ट जारी किया जाएगा.
कई राज्यों ने घोषित कर दिया है 10वीं का रिजल्ट
रद्द की गई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट छत्तीसगढ़ और हरियाणा ने घोषित कर दिया गया है. दोनों ही राज्यों ने सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वहीं अब तक 10 से अधिक राज्यों में स्थगित की गई 12वीं की परीक्षा को रद्द किया जा चुका है.