मनोज कुमार राजौरिया इटावा : प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि योजना के तहत जनपद में अब तक 20 फीसद रजिस्ट्रेशन ही हो सके हैं। कुल लक्ष्य 10 हजार 915 के सापेक्ष अब तक नगर निकायों में 2 हजार 94 रजिस्ट्रेशन ही हो सके हैं। अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में लक्ष्य कम होने को लेकर अधिशासी अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई है।
सबसे खराब स्थिति नगर पालिका परिषद भरथना व इटावा की है। अपर जिलाधिकारी ने यहां के अधिशासी अधिकारियों को तत्काल स्थिति में संतोषजनक सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खोमचे वाले, ठेले वाले, पटरी वाले दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है। योजना में इन लोगों को 10 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा। ऋण की वापसी एक वर्ष में चार किस्तों में होगी। नगर पालिका इटावा ने 7704 लक्ष्य के सापेक्ष 1052 भरथना ने 1522 के सापेक्ष 338, जसवंतनगर ने 945 के सापेक्ष 374, नगर पंचायत इकदिल ने 226 के सापेक्ष 139, बकेवर ने 299 के सापेक्ष 106 व लखना ने 219 के सापेक्ष केवल 85 रजिस्ट्रेशन किए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को चिह्नित किया जा चुका है। उन्हें अनिवार्य रूप से ऑन लाइन पोर्टल के माध्यम से ऋण हेतु आवेदन कराना सुनिश्चित करें। ऑन लाइन आवेदन करने के लिए मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से लिक होना अनिवार्य है। इसके लिए अधिशासी अधिकारियों को बायोमीट्रिक मशीन क्रय करके उनके माध्यम से आवेदन कराए जाने के निर्देश दिए गए। लीड बैंक मैनेजर कृष्ण कुमार ने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अविलंब निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।