बिजली करेंट की चपेट मे आने से ट्रैक्टर सवार एक युवक की हूई दर्दनाक मौत,परिवार मे मचा कोहराम।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महनार थाना क्षेत्र के कुतुबपुर शाहपुर गांव मे बिजली करेंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत मौके वारदात पर ही हो गई।मृतक युवक की पहचान सहदेई थाना क्षेत्र के सहदेई खुर्द निवासी पंकज सिह के22वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप मे हूआ है।घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पोकलेन मशीन लदा कर ट्रैक्टर शाहपुर पानापुर की ओर जा रहा था।इसी दौरान पोकलेन मशीन का एक हिस्सा11हजार केबी बिजली तार मे सट गया।जिसके कारण ट्रैक्टर पर बैठा युवक पूरी तरह झुलस गया और मोके पर दर्दनाक मौत हो गया।घटना के बाद किसी ने जख्मी युवक को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डाँक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही युवक की मौत के बाद हाँस्पिटल परिसर मे परिजनों की चीख पुकार मच गई।घटना की सूचना के बाद भाड़ी संख्या मे लोगो की भीड़ महनार सीएचसी मे जुट गई।मौके पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने कागजी कारवाई के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।