समाजवादी, मानवतावादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ रहे स्वामी अग्निवेश को विनम्र श्रद्धांजलि

समाजवादी, मानवतावादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ रहे स्वामी अग्निवेश को विनम्र श्रद्धांजलि
21 सितंबर 1939 को जन्मे स्वामी अग्निवेश ने सामाजिक कार्यकर्ता ,समाज सुधारक, शिक्षक, वकील ,टीवी एंकर जैसी विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया l सामाजिक एवं धार्मिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले स्वामी अग्निवेश ने बंधुआ मजदूरों के लिए ‘बंधुआ मुक्ति मोर्चा ‘ बनाकर एक लंबी लड़ाई लड़ी जिसके लिए उन्हें ‘राइट लाइवली हुड अवॉर्ड’ प्रदान किया गया ।
1970 में राजनीतिक दल ‘आर्य सभा’ का गठन किया और 1977 में विधायक बनकर हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री पद को सुशोभित किया l 2011 में जनलोकपाल आंदोलन के सर्वरा अन्ना हजारे तथा अरविंद केजरीवाल का आंदोलन में सहयोग कियाl 11 सितंबर 2020 को दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली l
स्वामी अग्निवेश को श्रद्धांजलि देते हुए कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, सुधीर शुक्ला उर्फ बबलू, नरेश प्रताप सिंह धनगर एडवोकेट, डॉ धर्मेंद्र कुमार ,अजहरुद्दीन, इफ्तिखार मिर्जा ,दीपक राज, हाशिम खान ,मोहम्मद अमीन, दिलीप यादव ,सभासद शहाबुद्दीन ने कहा कि स्वामी अग्निवेश के रूप में उन्होंने निष्पक्ष वक्ता, समाजवादी तथा मानवता वादी विचारधारा के पोषक, समाज सुधारक ,राजनेता खो दिया है l यह धर्मनिरपेक्ष जगत की अपूरणीय क्षति है l
स्वामी अग्निवेश को विनम्र श्रद्धांजलि l
डॉ धर्मेंद्र कुमार
राष्ट्रीय महासचिव
अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया