मेरठ न्यूज:पुलिस की त्वरित कार्यवाही से चोरी की स्कूटी बरामद

संवाददाता : रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी गंगा नगर के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना गंगा नगर के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा चोरी व लूट जैसे जघन्य अपराध करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी गंगानगर द्वारा बताया गया कि मेरठ जिले में वादी श्री भारत चौहान पुत्र श्री जय सिंह निवासी ग्राम मामेपूर थाना गंगानगर जनपद मेरठ, ने एक प्रार्थना पत्र खुद की स्कूटी एक्टिवा नंबर यूपी 15 डीसी 3986 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाने पर दिया गया। जिस के संबंध में थाना गंगा नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 99/ 21 धारा 379 आईपीसी अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जिसमें थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर मवाना रोड़ से खटकाना पुल की तरफ जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त राजा पुत्र सुशील निवासी ऊंचा मोहल्ला कसेरूखेड़ा थाना लाल कुर्ती जनपद मेरठ, और रॉबिन पुत्र विशंभर निवासी सरकारी टंकी के पास कसेरूखेड़ा थाना लाल कुर्ती जनपद मेरठ, को चोरी की गई स्कूटी नंबर यूपी 15 डीसी 3986 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना गंगानगर पर वैधानिक कार्यवाही की गई और अपराधियों को जेल भेजा गया।