Ambedkar Nagar : गरीब असहाय की जमीन पर जबरन कर रहे हैं कब्जा, प्रशासन मौन नहीं हो रही है कोई कार्यवाही

संवाददाता पंकज कुमार। जनपद अम्बेडकरनगर अलीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत रायपुर (सकरावल)में जमीन को लेकर हो रहे विवाद गाटा (186)बंदोबस्त 1359 फसली में सकरावल आनंद नगर क्षेत्र बंजर भूमि जमींदार के नाम था।जो कि वाशुदेव के पिता (स्वर्गीय पतिराम) के पूर्वजों को आबाद होने हेतु प्रदान किया था।पीड़ित वाशुदेव पुत्र स्वर्गीय पतिराम का कहना है कि हमारे पूर्वजों ने जमीन को कब्जा करके आज 70 साल से वहीं पर एक मिट्टी का झोपड़ी बनाकर रह रहे थे तो पर गरीब असहाय वाशुदेव मिट्टी की भट्टी बनाकर लाई,चना,सब्जी की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।
धीरे-धीरे वाशुदेव पीछे के तरफ गोदाम बना लिया तो कुछ दबंग लोग आकर उसके दुकान का तोड़-फोड़ करने लगे और सामान इधर-उधर फेक कर जान से मारने की धमकी देने लगे बोले पीछे की जमीन हमारी है तो डाटा (184) नंबर पर(प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता) की जमीन है ।
आपको बता दें कि डाटा (85,86)नंबर पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं जबकि डाटा (85,86)पर अपना घर और दुकान बनाकर 70साल से अपने परिवार के साथ छोटी सी दुकान चलाकर जीवन-यापन करते चले आ रहे हैं।तो उस पर प्रदीप गुप्ता 29/08/2020 लगभग 11:00बजे दिन में प्रदीप गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता,अभिषेक गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता,हयातगंज निवासी मोहल्ला शहजादपुर के रहने वाले प्रशासन और गुण्डों को लेकर पीड़ित वाशुदेव के घर पहुंचकर दुकान, गिमटी,दरवाजे को तोड़कर समान उठा ले गए।lऔर जान से मारने की धमकी भी दी।
जब पीड़ित अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तो एफआईआर तक नहीं दर्ज हुआ।शासन सत्ता के दबाव के कारण पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रहा है।इतना ही नहीं पीड़ित वाशुदेव के घर पर पुलिस बार-बार समझौता कराने की कोशिश कर रही है।