संवाददाता-राजेन्द्र कुमा
हाजीपुर वैशाली/महनार-वैशाली जिले के महनार नगर के देशराजपुर वार्ड संख्या22मे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक घर मे खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर मे आग लग गई ंर जब आगलगी की घटना के सूचना के बाद आग को बुझाने जा रहे फायर बिग्रेडियर की गाड़ी बीच रास्ते मे ही खराब हो गई।

हालांकि खराब गाड़ी को चालु करने के लिए काफी देर तक फायरकर्मी गाड़ी स्टार्स करने मे लगे रहे लेकिन गाड़ी चालु नही हूआ।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद किसी तरह आग को काबु पाया।इस संबंध मे गृहस्वामी चंदन कुमार ने बताया कि आगलगी की घटना को लेकर महनार सीओ को सूचना दिया गया था।जिसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजा गया लेकिन रास्ते मे ही खराब हो गया।लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि अघर प्रशासन इस तरह कु पुरानी गाड़ी का सहारा लेती रहेगी तो क्या फायर ब्रिगेड की टीम किसी बड़ा घटना होने से उसे कैसे रोक पाएंगे ये सोचने वाली बात है।