Bihar New : पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महुआ-असाढ मे कही माई का पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी तो कही दुग्धाभिषेक करने के लिए पशुपालक मृदंग की थाप पर गाते बजाते पहुंचे।बुढिया माई स्थान हरौली मे तो पूजन के लिए महिलाओं की भीड़ हो गई।यहां पर महिला श्रद्धालु ने बुढिया माई को एक चुटकी सिदूर चढाकर उनसे सुख समृद्धि और परिवार की सलामती की प्रार्थना की।बाबा बसावन भुईयां स्थान पानापुर लंगा मे विभिन्न क्षेत्रो से पशुपालक पहुंच कर उन्हें दुध चढाए और अपने पशुओं को निरोग होने की मन्नत मांगी।महिलाओं का कहना है कि जिस घर मे शादी विवाह होती है।उस परिवार की महिलाएं तो बुढिया माई के पूजन कर घर मे सुख समृद्धि शांति मांगती है।गावों मे भी माई पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ विभिन्न देवी स्थलों पर उमड़ पड़ी।दामोदरपुर महुआ के फुलवरिया कड़ियो गद्दोपुर आदि स्थानो पर माई का पूजा श्रद्धा पूर्वक किया गया।