संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । मानधाता क्षेत्र के गांव गुडरु में जानवर चराने गए अधेड़ की संदिग्धावस्था में मौत हो गई।शव बकुलाही नदी के किनारे पुरेला गांव में मिला।

गुडरु के राम सजीवन पाल (56वर्ष) कल दोपहर में अपने जानवरों को चराने के लिए बकुलाही नदी के किनारे गये। शाम होते होते जानवर तो चले आए, लेकिन वे नहीं आए।देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो उनकी खोज बीन शुरू कर दी। देर रात उनका चप्पल,लाठी, गमछा नदी के किनारे मिला , लेकिन वे नहीं मिले।
आज सुबह गांव के लोग नदी के किनारे किनारे खोजते हुए पुरेला पहुंचे। एक झुरमुट में उनका शव देखा गया। शव को घर लाए। पंचनामा कर अंतिम संस्कार किया। राम सजीवन पाल बहुत गरीब थे। जिनके दो लडकीे कंचन पाल तथा किरण पाल तथा एक लडका अवधेश कुमार पाल है।