मेरठ न्यूज: जिलाध्यक्ष तन्या वर्मा द्वारा उठाया गया सहारनीय कदम
संवाददाता: रेनू
एक दिन में ही किया खून दान एक 16 दिन की बच्ची की बचाई जान साथ ही साथ गरीब परिवारों को रंगोली मंडप पर बाँटा राशन और बस्ती में छोटे बच्चों को बाँटे बिस्कुट । राशन का प्रबंध करने में नवदीप जी का विशेष योगदान रहा। उपस्थिति सदस्य कार्तिक , शानू, सूरज, चितरंश आदि।
दूसरी और मेरठ जिले में राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के द्वारा संचालित गौ माता की सेवा हेतु विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। इस अभियान के दौरान गौ माता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से इनको नुकसान ना पहुंचा सके। इसी अभियान के तहत राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की तरफ से जिलाध्यक्ष तन्या वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को अलग अलग जगहा खड़ा कर दिया था। उपस्थित सदस्य क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिन शर्मा, मेरठ मंडल संगठन मंत्री दुष्यन्त जी , मेरठ संगठन मंत्री उदित चौधरी, मेरठ महा सचिव कार्तिका जौहरी, मेरठ सह सचिव शानू आदि ।