राजेंद्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। महुँआ बाजार के फुदेनी चौक स्थित एसयूसीआई के पार्टी कार्यालय मे आज महान क्रांति कारी शहीदे आजम की 115वी जयंती प्रेरणा दिवस के रूप मे मनायी गयी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलासचिव डाक्टर ललित घोष के नेतृत्व मे उपस्थित लोगो ने भगत सिह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें महामानव की संज्ञा देते हुए कहा कि असेबली बम कांड के झुठे षडयंत्र मे फसा कर मात्र19वर्षो कि अल्पयायु मे भारत माता के इस सपूत को फांसी देदी गई।इस मौके पर कामरेड इनद्रदेव राय,समुन राय, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, शशि कुमार, विश्वनाथ साहु,चन्द्र भूषण राय,गुडु कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।