संभल न्यूज़ : असहाय लोगों को लिहाफ व कंबल बांटेगा ट्रस्ट

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता
संभल हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट की मासिक बैठक मे गरीब, कमज़ोर, असहाय, निर्धन लोगों को हर साल की तरह इस साल भी लिहाफ व कंबल वितरित करने का फैसला लिया गया।
उपनगरी सरायतरीन की बैठक मे बोलते हुए ट्रस्ट संस्थापक *नाज़िश नसीर खाँन* ने कहा कि गरीब, कमज़ोर, असहाय, निर्धन व ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना हर इंसान का फर्ज़ है, अगर हम अपने रोज़ाना के खर्चों मे से कुछ धन निकाल कर गरीबों, ज़रूरमंदो की मदद करे तो काफी हद तक ज़रुरमंदो की ज़रुरते पूरी हो सकती है, ठंड का मौसम शुरू हो चुका है मगर अभी तक बहुत से गरीब लोगों के पास सर्दी से बचने का कोई इंतेजाम नही है,अगर समाज के ज़िम्मेदार उन परिवारो की परेशानियों का एहसास करते हुए कुछ मदद करे तो गरीब परिवारों को काफी राहत मिल सके।
रिज़वान खाँन ने कहा कि हर साल अनेक गरीब व असहाय लोग ठंड से बचाव का सामान न होने के कारण अपनी ज़िंदगी खो देते है।
नौजवानो से अपील की दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर समाज सेवा मे अपनी टेलंट का इस्तेमाल करें ताकि दिली सुकून मिल सके।
*नाज़िर खाँन* ने कहा कि अगर हमारी कोशिशों से किसी की ज़रूरत पूरी होती है तो यह हमारे लिए फक्र की बात है।
ट्रस्ट ने हर साल की तरह इस साल भी गरीब व असहाय लोगो को सर्दी से बचाव के लिये लिहाफ व कंबल बांटने का फैसला लिया है।
इस अवसर पर हाजी आसिफ,रिज़वान खाँन, नाज़िर खाँन, मु ज़ुबैर, नाज़िश मियाँ, चौधरी अंसारी आदि मौजूद थे।