Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़:सैय्यद शान अली ने भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल। सम्भल 33 विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिहोरी फतेहपुर उत्तमा अल्ली पुर चन्दायन हैवतपुर सिकंदरपुर हैवतपुर जोगीपुर आदि ग्रामो में भाजपा प्रत्याशी 33 सम्भल राजेश सिंघल के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सय्यद शान अली भाजपा हयातनगर मण्डल अध्यक्ष शम्भू गणेश अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सलमान खान सम्भल पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश अटल समाजसेवी कपिल सिंघल भाजपा नेता नगर मण्डल अध्यक्ष गुलज़ार ज़फरुल इस्लाम सबुर अहमद किदवई सुमित सर्राफ अंसारी नूर आलम निक्की बाल्मीकि हरि राम कशयप संजय कश्यप जितेन्द्र सैनी विपिन गुप्ता यशपाल दक्ष माधव प्रसाद आदि कारीकर्ताओ ने भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंघल के लिये वोट मांगे वोट देने की ग्राम वासियों से अपील की गई।

 

संभल न्यूज़:सैय्यद शान अली ने भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स