Sambhal News: आतताईयों और आतंकियों का विनाश और सज्जनों को सुरक्षा देना सबसे बड़ा धर्म- अतुल कृष्ण भारद्वाज

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पूज्य संत पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि आज के संदर्भ में आतताइयों और आतंकियों का विनाश करना तथा सज्जनों का सम्मान, सुरक्षा देना सबसे बड़ा धर्म है।
हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित गूगल मीट एप पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए प्रसिद्ध राम कथा वाचक पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि भगवान परशुराम ने समाज को पीड़ित करने वाले, आतंकियों और शोषण कर्ताओं का विनाश किया। साथ ही सज्जनों को दया धर्म पर चलने वालों को समाज में सम्मान दिलाया। यही कार्य वर्तमान युग में प्रासंगिक है। उन्होंने परशुराम जयंती के अवसर पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान परशुराम चिरंजीवी हैं। वह किसी न किसी रूप में हर युग में हर काल में रहते हैं। क्षत्रिय जैसा क्रोध, ब्राह्मण जैसी उदारता, वैष्यों जैसी दान शीलता और अन्य समाज जैसी सेवा भावना यदि कहीं एक जगह देखनी हो तो वह है भगवान परशुराम। उन्होंने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए अनेक मार्मिक प्रसंग सुनाकर भगवान परशुराम जी के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने चलते फिरते उठते बैठते सोते जागते हम किस प्रकार सावधान रहकर अपने व्यक्तित्व को, समाज को और राष्ट्र को उन्नत बना सकते हैं इसके लिए उन्होंने अनेक सिद्धांत बताए।
पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज का परिचय देते हुए विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा ने कहा पूज्य संत पंडित अतुल कृष्ण भारद्वाज प्रसिद्ध कथा वाचक है। आप परम पूज्य विजय कौशल जी महाराज के परम प्रिय शिष्य हैं। बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रचारक जीवन जीने वाले अतुल कृष्ण भारद्वाज जी आज देश के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्धि प्राप्त राम कथा वाचकों में से एक हैं। उनके उद्बोधन को सारगर्भित एवं प्रेरणादायक बताते हुए उन्होंने परशुराम जयंती को सार्थकता प्रदान की। इसके लिए आभार जताया। भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में होने वाली विचार गोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख रितुपर्ण शर्मा ने भगवान परशुराम को समर्पित एक भजन गाकर आध्यात्मिक लहर प्रवाहित की। तो पंडित श्याम शरण शर्मा ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए हिंदू जागृति मंच के सभी कर्मठ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। हिंदू जागृति मंच द्वारा चली ऑनलाइन बैठक में निखिल शर्मा, कमल कांत तिवारी, सुबोध कुमार गुप्ता, हरद्वारी लाल मिश्रा, अश्वनी कुमार शर्मा, पयोधि शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, अरविंद शंकर शुक्ला, अरुण कुमार अग्रवाल, रामराज भांडुला, नवनीत कुमार, आशा गुप्ता आदि सम्मिलित रहे। बैठक की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्याम शरण शर्मा ने की तथा संचालन सुबोध कुमार गुप्ता एवं विकास कुमार वर्मा ने किया।




