Sambhal News: चाइनीज मांझा को तत्काल बंद कर देना चाहिए- आस मोहम्मद

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल(असमोली)विकास विकलांग सेवा समिति के डायरेक्टर आस मोहम्मद के भांजा फुरकान अली चाइनीज मांझा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. समिति के डायरेक्टर आस मोहम्मद ने सरकार से मांग की चाइनीज मांझा को तत्काल बंद कर देना चाहिए, इस माझे की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं। कुछ लोग इसे पतंग उड़ाने में यूज करते हैं । पतंग उड़ाते समय उन लोगों को यह दिखाई नहीं देता कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भी इस माझे से दिक्कत आ सकती है, और इसका जीता जागता सबूत कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नवादा मैं छात्र की पतंग के चाइनीज मांझा की चपेट में आकर गर्दन कट गई । जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल छात्र को उपचार के लिए चंदौसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गांव नवादा निवासी फुरकान मुरादाबाद टीएमयू मैं पैरामेडिकल का छात्र है। रविवार की शाम बाइक लेकर घर से मुरादाबाद जा रहा था, शाम 4 बजे कुंदरकी रेलवे स्टेशन के निकट रास्ते में उसकी गर्दन में पतंग के मांझे की चपेट में आ गया, जिससे फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद देर शाम परिजनों मौके पर पहुंचे, घायल छात्र को उपचार को चंदौसी के निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। इस पर विकास विकलांग सेवा समिति के डायरेक्टर आस मोहम्मद ने सरकार एवं प्रशासन से मांग की और कहां की चाइनीज मांझा पर रोक लगनी चाहिए। तत्काल दुकानों पर छापे मारकर इसको जप्त करना चाहिए, अगर इस पर शासन एवं प्रशासन ने इस पर एक्शन या शक्ति से कदम नहीं उठाया तो मजबूरन समिति को भूख हड़ताल करना पड़ेगा।