Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: आम की फसल को भारी नुकसान

संवाददाता भूपेंद्र सिंह

संभल: देर रात्रि तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश ने जहां गर्मी में ठंड का एहसास कराया तो दूसरी तरफ आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है, संभल जिले की बात करें तो लाखों रुपए का कच्चा आम टूटकर बर्बाद हो गया है। आम की रखवाली कर रहे लोगों को तेज अंधड़ के साथ आई बारिश का खामियाजा लाखों रुपए नुकसान के रूप में भुगतना पड़ा है, एक हफ्ते से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही थी, इधर बिजली भी आंख मिचौली का खेल खेल रही थी। लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ रहा था इसी बीच बीती रात्रि आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया, रात से ही ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गई थी, सरायतरीन रोड स्थित रसूलपुर रोड पर मसीत का 50 बीगाह से अधिक आम का बाग स्थित है, उन्होंने बताया कि तेज बारिश और आंधी के कारण उनके आम की लगभग 40 फीस दी फसल बर्बाद हो गई है एक ही रात में लगभग ₹6 लाख का नुकसान हुआ है संभल जनपद में आम की फसल को हुए नुकसान का हिसाब लगाया जाए तो यह करोड़ों में बैठता है, हसनपुर रोड स्थित बाग स्वामी मोहम्मद उमर ने बताया कि तेज आंधी के कारण जब उन्होंने सुबह बाग में जाकर देखा तो आम बिछा पड़ा था, कच्चे आम को समेटने पर 20 कुंतल के करीब आम का नुकसान हुआ है, जिसकी कीमत ₹3 लाख रुपए के करीब होती है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स