Breaking Newsदेशविधि जगत

आज से एटीएम से रुपये निकालने के नियम बदलेंगे, रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ OTP होगा अनिवार्य

रिषीपाल सिंह इटावा: SBI डेबिट कार्ड धारकों के लिए विशेष सूचना यदि आप SBI डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसे की निकालने की सोच रहे है तो अभी से ही आप अपने साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ले जाना मत भूलियेगा। क्योंकि आप अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के एटीएम से पैसे की निकासी नहीं कर पाएंगे।

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई एटीएम से पैसों की निकासी को लेकर आज यानी 18 सितंबर से नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नियमों में बदलाव के बाद एसबीआई का कोई भी ग्राहक साथ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ले जाए बिना एटीएम से पैसों की निकासी नहीं कर पायेगा। क्योंकि बैंक की ओर से यह कदम ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया जा रहा है।

एसबीआई द्वारा एटीएम से पैसों की निकासी के लिए आगामी 18 सितंबर से नियमों में बदलाव किए जाने के बाद उसका कोई भी ग्राहक जब अपने साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ले जाएगा, तभी पैसा निकाल सकेगा।क्योंकि, एटीएम से होने वाले अनऑथराइज्ड ट्रांजेक्शंस में कमी लाने के मकसद से एसबीआई ने वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित एटीएम से निकासी सुविधा को चौबीसों घंटे लागू करने का फैसला किया है। यह सुविधा देश भर के सभी एसबीआई एटीएम पर लागू होगी। जिससे काफी हद तक ATM से होने बाली धोकाधड़ी को रोका जा सकेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स