राजापाकर थाना के नए थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण और दारू माफियाओं पर कार्रवाई होगी तेज
2009 बैच के अधिकारी गौरीशंकर बैठा ने कहा – अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
राजापाकर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का ट्रांसफर मुजफ्फरपुर जिले में कर दिया गया है। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी गौरीशंकर बैठा ने नए थानाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया है।
गौरीशंकर बैठा 2009 बैच के दरोगा हैं। एक वर्ष पहले वैशाली जिले में आए थे और उसके बाद साइबर थाना हाजीपुर में पदस्थापित थे। इससे पूर्व वे सीतामढ़ी, दरभंगा, छपरा और सिवान सहित कई जिलों में थाना अध्यक्ष रह चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राजापाकर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति-सौहार्द व्यवस्था बनाए रखना उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी। साथ ही दारू माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
नए थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे उनसे संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का निवारण प्राथमिकता से किया जाएगा और किसी भी प्रकार के दलाल या बिचौलियों की भूमिका स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि थाना परिसर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मान-सम्मान किया जाएगा और न्यायपूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित होगी।