रिपोर्ट विजय कुमार
महर्षि वाल्मीकि जयंती (07 अक्टूबर) के अवसर पर जनपद के पांच चिन्हित मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ एवं भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम हेतु जनपद के पांच मंदिरों-माता शांता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम श्रृंगवेरपुर धाम, बड़े लेटे हनुमान जी मंदिर-त्रिवेणी संगम, श्री हनुमत निकेतन मंदिर-सिविल लाइन, महर्षि वाल्मीकि मंदिर-लकटहा पनासा करछना एवं श्रीराम जानकी मंदिर-बाबा बेलनाथ धाम बरौत हण्डिया को चिन्हित किया गया है, जहां पर कलाकार/भजन मण्डली द्वारा अखण्ड रामायण पाठ एवं भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी नगर ने आयोजन को भव्यतापूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी नामित अधिकारियों को चिन्हित स्थलों/मंदिरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए शासन के निर्देशों के अनुरूप महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम का आयोजन सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।