Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय श्रम बंधु की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जनपद स्तरीय श्रम बंधु की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में औद्योगिक श्रम शांति की स्थिति, दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा कारखानों में श्रम अधिनियमों के उल्लंघन पर कृत विधिक कार्यवाही, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अंतर्गत उपकर संग्रहण एवं फीडिंग की स्थिति, अधिष्ठान पंजीयन, निरीक्षण की स्थिति, श्रमिक पंजीयन की स्थिति एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं आदि एजेण्डा बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सहायक श्रमायुक्त के द्वारा दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों तथा कारखानों में श्रम अधिनियमों के उल्लंघन पर कृत विधिक कार्यवाही से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में औद्योगिक श्रम शांति बनी हुई है तथा किसी भी उद्योग में हड़ताल, तालाबंदी एवं बैठकी की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अन्तर्गत श्रमिक व अधिष्ठान पंजीयन की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कैम्प लगाकर श्रमिकों व अधिष्ठानों का पंजीयन कराया जाये। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थिंयों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अवश्य दिलाया जाये तथा मजदूरों की सुरक्षा हेतु अपनाये जाने वाले सेफ्टी मेजर्स का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Prayagraj News :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय श्रम बंधु की बैठक सम्पन्नइस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त डाॅ0 संजय लाल, एएलसी श्री लालाराम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री मनोज कुमार, डाॅ0 महेन्द्र प्रताप, अमिता शुक्ला, अवनीश त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स